Want to Help the needy one in Your Nearby.

  हमे कोरोना मुक्त भारत बनाना है !!




कोरोना जैसी आपदा से लडने के लिए भारत सरकार द्वारा Lockdown का पूरे भारत में आवाहन किया गया है ।
भारत में संपूर्ण उद्योग बंद होने के कारण मजदूर , रिक्शा चालक व प्रति दिन कमाकर खाने वालो को अपना जीवन यापन करने में तकलीफ हो रही है । 
स्वयं संघ की जनकल्याण समिति ने अनपुर्णा उपक्रम सुरु किया है । 
इस उपक्रम में  मुंबई में रहने वाले मजदूर व रिक्शा चालक को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था स्वयंसेवक ने की है ।
इसमें आप सभी जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं । 
यदि आप अपने परिसर के जरूरतमंदो की सहायता करना चाहते है इस फॉर्म पर क्लिक करिए
https://forms.gle/VZotN1qLmUhixhxu8


देश हमें देता है सब कुछ



देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ॥धृ॥

सूरज हमें रौशनी देता, हवा नया जीवन देती है । 
भूख मिटने को हम सबकी, धरती पर होती खेती है ।
औरों का भी हित हो जिसमें, हम ऐसा कुछ करना सीखें ॥१॥

गरमी की तपती दुपहर में, पेड़ सदा देते हैं छाया ।
सुमन सुगंध सदा देते हैं, हम सबको फूलों की माला ।
त्यागी तरुओं के जीवन से, हम परहित कुछ करना सीखें ॥२॥

जो अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाएँ , जो चुप हैं उनको वाणी दें ।
पिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाएँ, समरसता का भाव जगा दें ।
हम मेहनत के दीप जलाकर, नया उजाला करना सीखें ॥३॥
Previous Post
Next Post

1 comment: