हमे कोरोना मुक्त भारत बनाना है !!
कोरोना जैसी आपदा से लडने के लिए भारत सरकार द्वारा Lockdown का पूरे भारत में आवाहन किया गया है ।
भारत में संपूर्ण उद्योग बंद होने के कारण मजदूर , रिक्शा चालक व प्रति दिन कमाकर खाने वालो को अपना जीवन यापन करने में तकलीफ हो रही है ।
स्वयं संघ की जनकल्याण समिति ने अनपुर्णा उपक्रम सुरु किया है ।
इस उपक्रम में मुंबई में रहने वाले मजदूर व रिक्शा चालक को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था स्वयंसेवक ने की है ।
इसमें आप सभी जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं ।
यदि आप अपने परिसर के जरूरतमंदो की सहायता करना चाहते है इस फॉर्म पर क्लिक करिए
https://forms.gle/VZotN1qLmUhixhxu8
देश हमें देता है सब कुछ
देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें ॥धृ॥
सूरज हमें रौशनी देता, हवा नया जीवन देती है ।
भूख मिटने को हम सबकी, धरती पर होती खेती है ।
औरों का भी हित हो जिसमें, हम ऐसा कुछ करना सीखें ॥१॥
गरमी की तपती दुपहर में, पेड़ सदा देते हैं छाया ।
सुमन सुगंध सदा देते हैं, हम सबको फूलों की माला ।
त्यागी तरुओं के जीवन से, हम परहित कुछ करना सीखें ॥२॥
जो अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाएँ , जो चुप हैं उनको वाणी दें ।
पिछड़ गए जो उन्हें बढ़ाएँ, समरसता का भाव जगा दें ।
हम मेहनत के दीप जलाकर, नया उजाला करना सीखें ॥३॥
Awesome it will very helpful
ReplyDelete